कार एडवेंचर के शौकीन है तो जान ले टिप्स आएगी आपके काम

अगर आप कार एडवेंचर  रखते है तो ये खबर आपके लिए है जी हाँ एडवेंचर के शौकीन हैं और अक्सर गाड़ी से सैर के लिए निकल पड़ते हैं तो आज हम आपको उन जरूरी बातों को बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। भारत एक ऐसा देश है, जहां पर आपको रेगिस्तान भी मिलेगा, पहाड़ भी मिलेंगे, समुद्री इलाका भी मिलेगा और साथ सपाट मैदान भी मिलेगा। अब ऐसे में अगर आपको अलग-अलग जगहों पर गाड़ी चलानी है तो उसके लिए गाड़ी के साथ खास चीजें रखनी भी बेहद जरूरी हैं, क्योंकि एडवेंचर के वक्त ऐसे ऐसे रास्तों पर तक जाना पड़ता है जहां आस-पास कोई मैकेनिक तक नहीं होता है और आपस-पास से किसी भी प्रकार की मदद तक मिलने की उम्मीद नहीं होती है तो ऐसे में आपको खुद अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को लेकर चलना जरूरी हैं ताकि जरूरत पड़ने पर खुद स्थिति से निपटा जा सके।

ध्यान देने वाली बात ये है की एडवेंचर में ये चीज़े अपने साथ जरूर ले जाए जैसे की रस्सी की मदद से आप अपनी कार को खींच सकते हैं और बंद होने पर किसी और कार से बांध कर ले जा सकते हैं। कार में हमेशा टॉर्च रखनी चाहिए, क्योंकि अगर आप अंधेरे रास्तें में कहीं फंस गए और वहां कार खराब हो गई है तो मदद लेने के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है। सफर के दौरान अगर आप कहीं रुक नहीं रहे हैं या ऐसी कोई जगह नहीं मिल रही है जहां आपका फोन चार्ज हो जाए तो ऐसे में कार मोबाइल चार्जर बहुत मददगार साबित हो सकता है। बारिश के मौसम में आपको कार से बाहर निकलने और कहीं जाने तक बहुत मदद करेगा और ऐसे में आप भीगने से बच जाएंगे अगर आप किसी धूल मिट्टी वाली जगह पर बाहर अपनी कार को पार्क करते हैं तो उसे गंदी होने से बचाने के लिए कवर ही काम आएगा।

इन बाइक्स की खरीदी पर मिल रहा 2.8 लाख तक गिफ्ट, ऑफर्स सीमित समय के लिए

हीरो मोटोकॉर्प ला रहा है कंप्यूटर सेगमेंट में ये नयी बाइक्स, जाने फीचर्स

Honda ने इस कार का लांच किया टीज़र इमेज, टोकयो मोटर्स में होना है शोकेस

Related News