बेरूत : सीरिया में ब्लास्ट की घटनाएं अब आम हो चली हैं. यहाँ आये दिन हमले होते ही रहते हैं. अभी कुछ ही दिन पहले यहाँ आत्मघाती हमले में 100 लोगों की जाने गयी थी. वहीँ एक बार फिर कार में धमाके की वजह से 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बता दें की कार में ब्लास्ट सीरिया की सीमा के पास हुआ. सीरिया के सर्विलेंस डिपार्मेंट की जानकारी के अनुसार यह विस्फोट तुर्की से लगी सीरिया की सीमा के उत्तरी शहर में हुआ. विस्फोट में 5 लोगों की जान चली गयी एवं कई अन्य लोग घायल हुए. सीरियाई ऑब्जेवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स जो ब्रिटेन में स्थित है, उसकी जानकारी के अनुसार अज़ाज शहर में आज हुए ब्लास्ट के बाद मरने वालों की संख्या में बृद्धि हो सकती है. विस्फोट के लिए इस बार कार का इस्तेमाल किया गया है. अज़ाज शहर के मीडिया सैंटर द्वारा पोस्ट गयी तस्वीरों में जली हुई साफ़ दिखाई दे रही है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया के ऊपर उड़ाए बम लगे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान की जनता भी जाने, उनके देश की सरकार क्या कर रही है - विजय गोयल