उत्तराखंड में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

मसूरी: दिन व दिन कही न कही से जुर्म और हादसों कि घटनाओं के कारण आज हर कोई परेशान है वहीं हाल ही में मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों युवक गांव खेत, कैम्पटी के रहने वाले हैं. हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. एक बोलेरो (संख्या यूके 07, टीबी 5264) अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. पास की पहाड़ी पर खडे़ कुछ लोगों ने हादसा देखा तो भाग कर मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी 108 और फायर सर्विस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन उनसे पहले मौके पर ग्रामीणाें की भीड़ जुट गई थी. खाई गहरी होने के कारण पुलिस को राहत-बचाव कार्य में खासी दिक्कताें का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बोलेरो सवार दोनों युवकों को खाई से निकाला. उसके बाद उन्हें मसूरी सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस बात का पता चला है कि कोतवाल ने बताया की मृतक युवकों की पहचान हो गई है. इनमें से एक का नाम सूरज (28) और दूसरे का नाम नरेश (33) है. दोनों गांव खेत, कैम्पटी के रहने वाले हैं. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है.

शर्मनाक: मासूम को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक गए कलयुगी माँ-बाप, नोच रहे थे आवारा कुत्ते, तभी....

घी लेने के बहाने महिला के घर पहुंचा पड़ोसी, पिला दी नशीली कोल्ड-ड्रिंक और फिर...

उत्तर प्रदेश: गाँव के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामवासियों ने किया हंगामा

Related News