समर सेल शुरू, कार कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस

वर्ष 2017 के नए फाइनेंशि‍यल ईयर की शुरुआत में कार कंपनि‍यां भारी डि‍स्काउंट के साथ कार की सेल कर रही है। अप्रैल में कार कंपनि‍यां अपनी समर सेल पर ग्राहकों को 1 लाख रुपए तक का डि‍स्काउंट, एक्स चेंज बोनस और फ्री इंश्योरेंस जैसे आकर्षि‍त ऑफर्स दे रही हैं। ऑफर्स देने वाली कंपनि‍यों में मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या, ह्युंडई मोटर, नि‍सान, रेना इंडि‍या शामि‍ल हैं।

मारुति‍ सुजुकी- जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या की तरफ से कंपनी के सीएनजी वेरि‍एंट वाले मॉडल्स पर ऑफर्स पेश कि‍ए गए हैं। वैगनआर पर 58,000 रुपए तक की बचत, सेलेरि‍ओ पर 45,000 रुपए, ऑल्टो के पर 10 47,000 रुपए, ऑल्टो 800 मॉडल पर  40,000 रुपए, अर्टि‍गा कार  25,000 रुपए और ईको मॉडल पर 30,000 रुपए तक का बचत ऑफर दे रही हैं।    ह्युंडई इंडिया- ह्युंडई इंडिय़ा ने भी समर सेल जारी कर दिया है। कंपनी डि‍स्काउंट देने के साथ-साथ 100 प्रतिशत तक रोड एसि‍स्टेंस, फ्री इंश्योनरेंस और एक्सेचेंज बेनेफि‍ट्स दे रही हैं। ये ऑफर 29 अप्रैल 2017 तक जारी रहेगा। और 12 अप्रैल तक समर कार फ्री केयर भी चलाया जा रहा है। ह्युंडई अपने ईऑन (पेट्रोल) 40,000 रुपए, ग्रांड आई10 (पेट्रोल) पर 57,000 रुपए, डीजल पर 68,000 रुपए तक का डिस्काउंट, एलि‍ट आई20/आई20 एक्टिव मॉडल पर 25,000 रुपए, एक्ससेंट (पेट्रोल) 45,000 रुपए, डीजल पर 40,000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं। 

रेनो इंडि‍या-  रेनो इंडि‍या की ओर से भी कई ऑफर्स पेश कि‍ए जा रहे हैं। इसमें कैश डि‍स्‍काउंट के अलावा 1 रुपए पर इंश्‍योरेंस दि‍या जा रहा है। कंपनी अपने रेनो डस्टैर पर 55,000 रुपए, रेनो पल्सो पर 40,000 रुपए या 4.49 फीसदी पर ब्याज दर पर लोन, लॉजी पर 55,000 रुपए, स्का‍ला मॉडल पर 90,000 रुपए तक की छुट दे रही हैं।  

टोयोटा- टोयोटा ने भी समर सेल का ऑफर पेश कि‍या है। कंपनी ने बीट द हीट नाम से ऑफर्स पेश कि‍ए हैं। कंपनी की ओर से एक्सचेंज और फाइनेंस का आप्शन भी दि‍या जा रहा है। कंपनी की प्ला‍टि‍नम  इटि‍ऑस मॉडल की शुरुआती कीमत 6.94 लाख रुपए और इटि‍ऑस लि‍वा की शुरुआती कीमत 6.03 लाख रुपए जारी किया हैं।

फोर्ड 2020 तक लांच करेगी मस्टांग का हाइब्रिड वर्जन

ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक होगी जून-जुलाई में लॉन्चं

टेस्ला जल्द भारत में लॉन्चो करेगीं इलेक्ट्रिक कार

 

Related News