आजकल बढ़ते प्रदुषण की वजह से हर कोई परेशान है और बीमार पड़ता जा रहा है. लेकिन अभी हाल ही में की गई एक स्टडी में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें बताया गया है कि भारी प्रदूषित सड़क पर अगर आप अपनी कार के अंदर है तो सुरक्षित है यह आपकी भूल है क्योकि अभी हाल ही में की गई एक स्टडी बताती है कि कार के केबिन में कुछ हानिकारक कणों की मात्रा अत्यधिक उच्च स्तर की होती है, जितना पहले अनुमान लगाया गया था, तक़रीबन उसकी दोगुनी तक ज्यादा होती है. इस स्टडी के निष्कर्ष में कारों के अंदर प्रदुषण का पता चला है, जिसमे उन केमिकल की मात्रा डबल पाई गई जो ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करते है. इन हानिकारक केमिकल्स से श्वसन, ह्रदय रोग और कैंसर के साथ कुछ न्यूरो डीजेनेरेटिव बीमारियों सहित कई रोग पैदा होते है. नार्थ कैरोलिना के ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर माइकल बर्गिन ने कहा 'हमने पाया है कि भीड़भाड़ के दौरान सफर करने से स्वास्थ्य का जोखिम बढ़ जाता है. उन्होंने आगे बताया कि इससे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं और डीएनए पर ख़राब असर होता है. उनका कहना है कि लोगों को अपनी ड्राइविंग आदतों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. DSK ने भारत में लॉन्च की 38 bhp पावर वाली बेनेली 302R ट्रॉयम्फ ने लॉन्च की '2017 टाइगर एक्स्प्लोरर', कीमत है 18.75 लाख रूपये आज लॉन्च हो रही है डैटसन की रेडीगो 1.0 लीटर