नोटबंदी के कारण व्यापार ठप हो गया था लेकिन अब जैसे-जैसे इसका प्रभाव खत्म हो रहा है। व्यापार में वृध्दि देखने को नजर आ रहा हैं। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस वर्ष फरवरी में 9.01 प्रतिशत बढ़कर 2,55,359 इकाई रही। पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई रही थी। आपको बता दे कि मोटरसाइकिल की बिक्री भले ही पिछले महीने 3.13 प्रति घटकर 8,32,697 इकाई रही लेकिन जो पिछले साल फरवरी महीने में 8,59,582 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी, 2017 में मामूली रूप से घटकर 13,62,045 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 13,62,177 इकाई थी। सियाम कंपनी के मुताबित वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 7.34 प्रतिशत बढ़कर 66,939 इकाई हो गई है। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में मामूली रूप से बढ़कर 17,19,699 इकाई रही जो 2016 के फरवरी में 17,03,736 इकाई थी। Kwid Climber की बुकिंग भारत में चालू अखिल रबीन्द्र British GT चैम्पियनशिप में लेगें हिस्सा