नाइट क्लब विस्फोट में 17 लोगों की मौत कई घायल

शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास के एक नाइट क्लब में झगड़ा होने के दौरान आंसू गैस के उपकरण में विस्फोट हो गया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और इसमें 17 लोगों की मौत हो गई. एक मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में 8 नाबालिग भी शामिल है और इस घटना में पांच लोग घायल भी बताये जा रहे है. इनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मंत्री के अनुसार, 'नाइट क्लब में एक मिडिल स्कूल ग्रेजुएशन पार्टी चल रही थी. वहां किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच किसी ने आंसू गैस के कंटेनर में धमाका कर दिया. इससे वहां मौजूद 500 से अधिक लोग मुख्य दरवाजे की ओर भागे. लोग एक दुसरे को कुचलते हुए उनके ऊपर से निकल गए.

इस घटना की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है जिसमे क्लब के बाहर पड़े जुटे चप्पलों का ढेर देखा जा सकता है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों में विस्फोटक उपकरण क्लब में लाने वाला व्यक्ति भी शामिल है.

मरियम नवाज ने दी अपनी मां की तबियत की जानकारी

अगले साल 17 जून के दिन पाकिस्तान की सड़कों पर पसरा रहेगा सन्नाटा

ऐसी लाइब्रेरी जिसको देखकर देखते ही रह जाएंगे आप

 

 

Related News