Double Barrel 1000 बाइक भारत में लांच

आॅस्ट्रेलियाई कस्टमाइज़ कंपनी Carberry ने भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए अपनी नयी Double Barrel 1000 बाइक को लांच किया है. Carberry द्वारा लांच की गयी Double Barrel 1000 बाइक आॅस्ट्रेलियाई कस्टमाइज़ कंपनी कारबेरी की पहली  मेड इन इंडिया बाइक है. जिसे भारत में लांच कर दिया गया है. इस बाइक लांच करने में कंपनी को लगभग चार साल का समय लग गया है. जिसके बाद इसे लांच किया गया है. Double Barrel 1000 बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-फैक्ट्री कीमत 7.37 लाख रुपए बताई गई है. Double Barrel 1000 बाइक में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल का 1,000 सीसी इंजन दिया गया है.

इस यूनीक मोटरइसाइकल की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं, जिसमे 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी आगामी 5 से 6 महीनों में शुरू हो जाएगी. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्लासिक बुलेट के प्लेटफार्म पर बनाया गया है. जिसमे इसकी चेसिस को वजन और स्ट्रेस बढ़ाकर मजबूत बनाया गया है. 

Double Barrel 1000 बाइक में दिए गए इंजन की बात करे तो यह 53 पीएस का पावर और 82 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स, 7 प्लेट क्लच असेंबली और मजबूत चेन ड्राइव दिए जाने के साथ यह 55 डिग्री V-Twin इंजन ड्यूल कार्ब्युरेटर सेटअप के साथ आता है. 

Nissan की कारों पर डिस्काउंट पाने का आज आखिरी मौका

Street Triple 765 RS बाइक जल्द होने वाली है भारत में लांच

Tesla का इलेक्ट्रिक Semi truck लांच से पहले आया सामने

Diwali Offer: निसान दे रही है अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट

KUV100 का अपडेटेड मॉडल नए फीचर्स के साथ होने वाला है लांच

 

Related News