आये दिनों हम किसी न किसी अपराध के बारे में सुनते ही रहते हैं.अपराध के इस बढ़ते दौर में इसकी छानबीन भी बेहद ज़रूरी हैं.जिसके चलते इस क्षेत्र में करियर की सम्भावनाये भी बढ़ जाती हैं.ऐसे लोग जिन्हे छानबीन के क्षेत्र में रूचि होती हैं वे क्रिमिनोलॉजी से भी अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. काम :- क्रिमिनोलॉजिस्ट का काम होता हैं घटनास्थल से अपराधी के खिलाफ सबूत जुटाना और जाँच में टीम की मदद करना.इसके अलावा वे अपराध से जुडी परिस्थितियों का अध्ययन भी करते हैं.यह ऐसा करियर ऑप्शन है जो देश के लिए अपराधो को हटाने में भी सहायक होता हैं. कोर्स :- इस क्षेत्र में बीए या बीएससी इन क्रिमिनोलॉजी के कोर्स उपलब्ध होते हैं.इन कोर्सेस की अवधि 3 साल की होती हैं.इसके लिए आर्ट या साइंस विषय में बारहवीं पास होना ज़रूरी होता हैं.इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट, डिग्री या डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी भी उपलब्ध होते हैं जिसके लिए आर्ट या साइंस विषय में स्त्रातक डिग्री होना ज़रूरी हैं. ज़रूरी गुण :- इस क्षेत्र में आने के लिए व्यक्तिगत गुण कानून व्यवस्था पर आस्था और जिज्ञासा, तर्क एवं व्यावहारिक सोच, टीम भावना के साथ काम करना, हर तरह के चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना, दूरदर्शी होना बेहद ज़रूरी होता हैं.इन गुणों से आप इस क्षेत्र में काफी अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं. अवसर :- क्रिमिनोलॉजिस्ट के लिए सरकारी व निजी कंपनियों, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, एनजीओ, रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी तथा डिटेक्टिव एजेंसियों में जॉब पाना आसान होता हैं.इसके अलावा वे काउंसलर और फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं.इस क्षेत्र से सम्बंधित कोर्स करने के बाद आप क्राइम इंटेलिजेंस, लॉ रिफार्म रिसर्चर, कम्युनिटी करेक्शन को ऑर्डिनेटर, ड्रग पॉलिसी एडवाइजर, कंज्यूमर एडवोकेट, इनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एनालिस्ट के पद पर काम कर सकते हैं. सैलेरी :- क्रिमिनोलॉजिस्ट के तोर पर आप हर महीने 10 से 15 हजार रूपए कमा सकते है.इस क्षेत्र में अनुभव के साथ सैलेरी में भी इजाफा होता हैं जोकि आसानी से 20 से 25 हजार रूपए तक पहुंच सकता हैं.इसके अलावा यदि आप फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हो तो आप अपनी फीस खुद सुनिश्चित करते हैं.इस क्षेत्र से आप विदेशो में भी जॉब पा सकते हैं वो भी काफी अच्छी सैलेरी के साथ .