प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में उन्नति हासिल करने के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना होता है. जिसमें लिए आप किसी न किसी संस्थान का सहारा तो अवश्य लेते होगें. और सम्बन्धित क्षेत्र की पढाई के लिए बहुत से पैसे भी खर्च करने होते है.कई बार तो यह भी होता है की हम पैसे खर्च करने के बाबजूद भी उस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान नहीं ले पाते जिसके लिए हमने पैसे खर्च कर किसी संस्थान का सहारा लिया,उस वक्त हमें पैसे के साथ ही साथ अपने समय को भी गवा देते है ,आइए हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज से अवगत कराते है जिन्हें आप बिना किसी खर्च के कम समय में पूर्ण कर सकते है . इंस्टीट्यूट का नाम- एरेना एनिमेशन, वैशाली नगर, जयपुर एरेना एनिमेशन के जयपुर इंस्टीट्यूट में एनिमेशन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स हैं- 1- कोर्स का नाम- बीए इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स का विवरण- यह तीन साल का डिग्री कोर्स है जो महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है. कोर्स की अवधि- 3 साल योग्यता- 10 2 2- कोर्स का नाम- एनिमेशन फिल्म मेकिंग कोर्स का विवरण- यह दो साल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है. कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्केचबुक प्रो / एडोब फोटोशॉप के जरिए डिजिटल स्केचिंग, फोटोग्राफी टेकनीक, 3D कैरेक्टर एनिमेशन और स्टॉप मोशन एनिमेशन की ट्रेनिंग दी जाती है. कोर्स की अवधि- 2 साल योग्यता- इच्छुक कैंडिडेट इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं. पता- एसआर 3ए, अरिहंत प्लाजा, एफ ब्लॉक, आम्रपाली मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर- 302012, राजस्थान ईमेल- [email protected] वेबसाइट- www.arenainjaipur.com बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए एक एक बेहतर संस्थान दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से बनाएं करियर और पाएं एक बेहतर जॉब छात्रों के लिए एक आवश्यक सूचना-फर्जी संस्थानों और यूनिवर्सिटी में दिल्ली आगे