बैचलर ऑफ लॉ (ऑनर्स) की पढ़ाई के लिए एक ऐसा संस्थान

आप जब भी करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

कॉलेज का नाम- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू 

कॉलेज का विवरण- हम आपको बता दें की बेंगलुरू स्थित नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, भारत का पहला राष्‍ट्रीय लॉ कॉलेज है जिसकी शुरुआत संस्‍थापक कुलपति एनआर माधव मेनन के मार्गदर्शन में 1987 में हुई थी.

पता- नेशनल लॉ स्‍कूल ऑ इंडिया यूनिवर्सिटी, पीओ बैग 7201, नगरभावी, बंगलुरू- 560072, कर्नाटक ईमेल-  [email protected]/* */ वेबसाइट- www.nls.ac.in 

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं- कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ लॉ (ऑनर्स) कोर्स का विवरण- यह एक फुल टाइम कोर्स है कैटगरी- लॉ डिग्री- एलएलबी

कोर्स का नाम- मास्टर ऑफ लॉ कोर्स का विवरण- यह एक फुल टाइम कोर्स है कैटगरी- मास्टर इन लॉ अवधि- 3 साल डिग्री- एलएलएम

न्‍यूट्रिशन साइंस की बढ़ रही है मांग, जानें करियर बनाने के लिए बेहतर संस्थान

ग्राफिक्स और वेब डिजाइन में आप भी बनाएं अपना करियर

12वीं के बाद या अभी भी आप कुछ नई तकनीकी में काम करना चाहते है तो - करें ये कोर्स

11 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर अब बनना चाहता है डॉक्टर

 

Related News