ज़ाकिर हुसैन के करियर पर एक नज़र

ज़ाकिर हुसैन के जन्मदिन विशेष में आज हम आपको बताने का रहे हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ अहम बातों को, जो शायद ही कोई जानता होगा. ज़ाकिर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तबला वादक हैं, जिन्होंने अपने हुनर के दम पर शास्त्रीय संगीत को एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जा हासिल करवाया. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके करियर से जुड़ी ख़ास बातों को.

साल 1991 में ज़ाकिर हुसैन का पहला प्लेनेट ड्रम एल्बम रिलीज़ किया गया था. यह इतना लोकप्रिय हुआ था कि इसके लिए उन्हें साल 1992 में ग्रैमी अवॉर्ड का भी सम्मान मिल चूका है. ज़ाकिर की प्रतिभा और संगीत के प्रति उनके डेडिकेशन को देखते हुए ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट एंड टूर ने ज़ाकिर समेत तीन और कलाकारों को खरीद लिया था. इस तरह के चेंज के बाद इस ग्रुप ने 8 फरवरी 2009 को ग्रैमी अवॉर्ड भी जीता था.

हिंदी सिनेमा के साथ ज़ाकिर ने मलयालम फिल्म में भी अपना काफी योगदान दिया. उन्होंने न केवल संगीतकार बल्कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कार्यकर्ता और संगीत सलाहकार के रूप में भी काम किया है. अपनी काबिलियत के लिए ज़ाकिर को तमाम अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चूका है. ज़ाकिर ने साल 2000 में इस्तानबुल इंटरनेशनल फिल्म फेटिवल में भी पुरस्कार जीता है, साथ ही मुंबई फिल्म फेस्टिवल के तहत कई अवार्ड्स को वह अपने नाम कर चुके हैं.

इतना ही नहीं ज़ाकिर ने कई फिल्मों में गाने भी गाये हैं, तथा कई फिल्मों में संगीत भी दिया है. ज़ाकिर ने अपने करियर के दौरान सिंगल तथा ग्रुप में भी कई पर्फॉर्मन्सेस दिए हैं और दोनों ही क्षेत्रों में उन्होंने काफी उपलब्धियां हासिल की है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

तो क्या श्रीदेवी की मौत का इंतज़ार कर रहें थे अर्जुन कपूर..?

अमिताभ हुए इनकी खूबसूरती के कायल, ट्वीट कर जताया प्यार

'राब्ता' में 324 साल के शख्स के किरदार में कौन था क्या जानते हैं आप

Related News