करियर की राह पर :सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एक बेहतर संस्थान

आप यदि इंडस्ट्रियल डिजाइन करना चाहते हैं तो सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट को अपनाएं जो आपको एक अच्छे वातावरण के साथ ही साथ एक अच्छी शिक्षा भी प्रदान करेगा .इस संस्थान की मदद से आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छी कम्पनी में कार्यरत हो सकते हैं .

कॉलेज का नाम : सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे

कॉलेज का विवरण: सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2002 में हुई थी. यह UGC ( यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन) और AICTE ( ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से अप्रूव्ड है. इसके अलावा यह कॉलेज ग्रेड से नैक एक्रिडिटेड भी है. यह कॉलेज डिजाइन से संबंधित कई कोर्स कराता है जिसमें इंडस्ट्रियल डि़जाइन भी शामिल है.

संपर्क करें: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सर्वे नंबर 231/3ए-4 , विमान नगर, पुणे, महाराष्ट्र - 411014 फोन: 020 - 65613769 / 70 ईमेल: [email protected] वेबसाइट: www.sid.edu.in 

इंडस्ट्रियल डिजाइन से संबंधित कोर्स: 

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ डिजाइन इन इंडस्ट्रियल डिजाइन डिग्री: बी. डिजाइन अवधि: 4 साल योग्यता:  स्टेट या CBSE बोर्ड से 12वीं पास, एडवांसड ए लेवल GCE (जेनरल सर्टिफिकेट एजुकेशन) लंदन/कैंब्रिज/श्रीलंका से  या कम से कम 5 विषयों के साथ किसी भी देश- विदेश के स्कूल या नेशनल ओपन स्कूल से 12वीं पास जो  (AIU)  से मान्यता प्राप्त हो या  AICTE या स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अप्रूव्ड किसी भी कॉलेज से 3 या 4 साल का डिप्लोमा. एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (सेट) देना जरुरी है.

Related News