आज हम सभी के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना अतिआवश्यक है.आपको अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं. किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है. तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक - कॉलेज का नाम: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज का विवरण: आईएमटी की स्थापना 2004 में की गई थी. हैदराबाद, गाजियाबाद और दुबई में भी आईएमटी के कैम्पस है. फैसिलिटी: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, नागपुर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है. लाइब्रेरी,आईटी लैब,हॉस्टल,फैकल्टी निवास संपर्क: काटोल रोड, नागपुर, महाराष्ट्र, इंडिया - 441502 ईमेल: [email protected] वेबसाइट: www.imtnagpur.ac.in फोन न: 0712-2805000 आईएमटी नागपुर में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित डॉक्टरेट कोर्स कराए जाते है: कोर्स का नाम: डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी इन मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में पारंगत बनाया जाता है. अवधि: दो साल यदि आप भी नौकरी पाना चाहते है तो फ्री में करें कुछ ऐसे कोर्सेज हॉर्टिकल्चर में भी है आपका उज्जवल भविष्य