10वी 12वी के बाद अपने जीवन में सफलता पाने के लिए अपनाएँ ये करियर टिप्स

आज कल हम सभी अपने जीवन और उससे जुडी सफलताओं को लेकर अक्सर परेशान रहते है. हम कही न कही ये सोचते है कि हमें आगे क्या करना चाहिए या क्या नहीं इसी चीज का विचार हमारे मन को परशान करता रहता है यदि हम बात करें 10वी और 12वी के छात्रों कि तो वह यह सोचते है. कि उनको आगे क्या करना है, तो आज हम इसी के बारे मरे बात करेंगे.

10th के बाद क्या करें

 यदि आप 10th में हैं या 10th class पास कर चुके हैं तो आपको अब 11th class में कोई एक विषय चुनना होगा. वही आगे आने वाली सारी पढाई आपकी इसी पर निर्भर करती हैं कि आपने 11th class में कौनसा विषय चुना गया है. तो इसी बात का ध्यान रखते हुए आपको 11वी क्लास में विषय का चुनाव करना होगा.

Art subject (कला संकाय) 

Commerce subject (वाणिज्य) 

Science subject (विज्ञान) 

इसके आलावा और भी कई पोस्ट हैं जिसका अध्यन कर सकते हैं, जैसे एग्रीकल्चर , डिप्लोमा 10th के बाद, ITI ट्रेड आदि,

12th के बाद क्या करें

अपने यह बात ऊपर भी पढ़ी होगी कि 11वी में जो विषय का चुनाव हम करते हैं आगे की पढाई भी उसी पर निर्भर करती हैं, जैसे आपने यदि कॉमर्स लिया हैं तो आपको आगे B.Com करना है, आर्ट लिया तो BA आदि. इसी तरह 12th के बाद भी कई सारे विकल्प होते हैं जिनमे अधिकतर छात्र यह निर्णय नहीं ले पाते कि उन्हें कौनसा कौर्स या कौनसा विषय चुनना हैं.

BA ,B.Com,B.Sc ,BBA .

कॉस्टिंग ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी, सैलरी 10,000 रु

1000 पदों के लिए आये 20 हजार आवेदन, हुआ DU में कुछ ऐसा

विशेष परियोजना सहयोगी के पदों पर भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन

Related News