इस क्षेत्र में बनाएं अपना करियर, संवर जाएगा जीवन

12वीं में कई विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम से अध्ययन कर अपना करियर संवारते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम लेने वालों के समीप करियर की बेहतर संभावनाएं रहती हैं। यदि आपने भी 12वीं में अथवा ग्रेजुएशन में कॉमर्स विषयों से अध्ययन किया है तो ऑडिटिंग के सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। यह एवरग्रीन करियर विकल्प है तथा इसमें नौकरी कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। इन दिनों तकनीक में हो रहे परिवर्तनों ने ऑडिटिंग के क्षेत्र को आकर्षक करियर विकल्प बना दिया है। ऑडिटर कई प्रकार के होते हैं। इनमें इंटरनल ऑडिटर का काम व्यक्तिगत निगमों, सरकारी कंपनियों तथा अन्य संस्थाओं को नियोजित करना होता है। यदि युवा इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वे किसी विशेष क्षेत्र संबंधित ऑडिटिंग का कोर्स कर अपना करियर उस सेक्टर के ऑडिटर के तौर पर बना सकते हैं।

सदाबहार है ऑडिटिंग का क्षेत्र:- सामान्य रूप से ऑडिट का अर्थ फाइनेंस ऑडिट समझा जाता है। ऑडिटर को यह देखना होता है कि कोई संस्था अथवा व्यक्ति वित्तीय कानूनों का किस प्रकार से पालन कर रहा है। एक ऑडिटर केवल कंपनी के वित्तीय नियमों का पालन ही नहीं देखता है, बल्कि वे अन्य नियमों का भी ऑडिट करते हैं। दरअसल, ऑडिटिंग का सेक्टर काफी विस्तृत है तथा अब चाहे वित्तीय सेक्टर हो, कंप्यूटर का क्षेत्र हो, फोरेंसिक का क्षेत्र हो, प्रत्येक स्थान पर ऑडिटर की नियुक्ति की जा रही है।

ऑडिटर बनने के लिए करें ये कोर्स:- ऑडिटर बनने के लिए आप प्रमुख रूप से ये कोर्स कर सकते हैं। आईसीएआई से सीए डिप्लोमा इन ऑडिटिंग आईआरआईएस सर्टिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट इन ऑडिटिंग एंड एकाउंटेंसी एडवांस प्रोग्राम इन साइबर सिक्योरिटी, ऑडिट एंड कंप्लायंस

इन संस्थानों से करें ऑडिटिंग कोर्स:- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन

इतनी प्रकार के होते हैं ऑडिटर:- ऑडिटर कई प्रकार के होते हैं। इनमें इंटरनल ऑडिटर का काम व्यक्तिगत निगमों, सरकारी कंपनियों तथा अन्य संस्थाओं को नियोजित करना होता है। एक्सटर्नल ऑडिटर कंपनी तथा संगठनों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट को ऑडिट करते हैं। सरकारी ऑडिटर सरकारी कार्य देखते हैं। वहीं, फोरेंसिक ऑडिटर का काम धोखाधड़ी तथा अपराध की तहकीकात करना होता है।

कोको बटर के उपयोग से मिलेगा झुर्रियों से निजात

कोविड की चिंताओं के कारण ब्राजील में कार्निवल 2022 रद्द कर दिया गया है

कभी बैंक में क्लर्क थे अमोल पालेकर, इस लड़की के चलते रखा इंडस्ट्री में कदम

Related News