इलाहाबाद से हल्दिया होते हुए पटना गंगा नदी में मालवाहक जहाज चलाने की तैयारी की जारी है. पटना में गायघाट जलमार्ग टर्मिनल का इस्तेमाल माल की ढुलाई के लिए किया जा रहा है. अब पटना के वैशाली जिले में कालू घाट पर नया इंटर मोडल टर्मिनल बनाया जाएगा. योजना है कि टर्मिनल के निर्माण के बाद उत्तर बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ा जा सकेगा. वैशाली जिले के कालू घाट पर गंगा नदी में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के इंटर मोडल टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके योजन के लिए दीघा- पहलेजा गंगा रेल पुल के नजदीक 20 एकड़ जमीन की मांग की जा रही है. इस मार्ग के बनने के बाद नेपाल के अन्य देशों के साथ आयात-निर्यात को बढ़ने में सहायता मिलेगी. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण साहेबगंज में मल्टी मोडल टर्मिनल बना रहा है. इस मल्टी मोडल टर्मिनल कि खास बात ये होगी कि इसे सड़क के साथ ही रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. योजना पर लगभग 280.9 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल के हल्दिया से इलाहाबाद के बीच मालवाहक जहाज चलाने के लिए प्राधिकरण माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना पर काम कर रहा है. नीतीश कुमार : बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता मंदसौर गोलीकांड: सदन में कांग्रेस ने की ये मांग कबाड़ी के पास कॉपियां, रिजल्ट स्टूडेंट्स के साथ नाइंसाफी- बीजेपी