डूड़ा को हराकर कार्लसन ने चैरिटी कप शतरंज में हासिल की जीत

मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर 2022 सीज़न का दूसरे टूर्नामेंट चैरिटी कप का खिताब वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ने अपने नाम कर लिया है। कार्लसन नें रोमांचक फाइनल टाईब्रेक मुक़ाबले मे पोलैंड के यान डूड़ा को मात देकर टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ली है। दोनों के मध्य बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले अनिर्णीत था । पहले दिन कार्लसन नें डूड़ा को 2.5-0.5 से मात देते हुए फाइनल में 1-0 की बढ़त  बनाने में कामयाब हुए थे तो दूसरे दिन डूड़ा नें पलटवार करते हुए 2.5-1.5 से वापसी करते हुए स्कोर 1-1 कर लिया था ऐसे में दोनोंके बीच टाईब्रेक मुक़ाबला खेला गया।

बता दें कि पहले टाईब्रेक मुक़ाबले में कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से केटलन ओपनिंग में 52 चालों में बाजी को अपने नाम किया और 1-0 से आगे हो गए जबकि दूसरे मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें कारो कान ओपनिंग में मात्र 24 चालों में मैच जीतकर टाईब्रेक 2-0 से अपने नाम कर चुके है।  

ख़बरों की माने तो इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों नें अपनी सभी पुरुष्कार राशि यूक्रेन में युद्ध के पीड़ितों को समर्पित करने की पहले ही एलान कर दिया गया था और इस तरह कुल 16 खिलाड़ियों के बीच हुए इस टूर्नामेंट से तकरीबन 1,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरुष्कार राशि दान कर दी गई है।

बंगाल के बीरभूम में मिला कच्चा बम, अब तक 8 लोगों की हुई मौत

डेनिल मेदवेदेव ने इस खिलाड़ी को दी करारी मात

महिला विश्व कप में ख़त्म हुआ टीम इंडिया का सफर, रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया

Related News