सिंगरौली में एनटीपीसी के एक आवासीय कॉलोनी में दो कार बुरी तरह जल गई है. कार के जलने का पता यहां के लोगों को तब लगा जब लोगों ने सुबह लगभग 3:30 के आस-पास एक बड़े धमाके की आवाज सुनी. आवाज सुनते ही विंध्यनगर विंध्याचल परियोजना के आवासीय कॉलोनी एनएच-2 में हलचल मच गई. धमाके की आवाज जैसे ही लोगों ने सुनी वो कार के पास दौड़े-दौड़े चले आये. लोगों ने देखा की कार जल रही थी. कार जलने की सुचना लोगों ने पुलिस को दी उसके बाद मौके पर डायल 100 के सदस्य पहुंचे और बाद में दमकल की गाड़िया भी पहुंच गई. कार जलने के बाद कार मालिक का पता अभी तक नहीं चल सका है. कार मालिक को लेकर भी लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि इस घटना के बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस जाँच के बाद ही अब पता चल सकेगा की आखिर कार किसकी थी और कार में आग कैसे लगी. इस बात की भी जांच होना है कि कार में आग कैसे लगी कांग्रेस ने निकाला शहर में पैदल मार्च मंत्रालय में विभाग प्रमुखों की बैठक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत