ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के चलते हिन्दू धर्म मंदिर में कांग्रेस MLA सतीश सिंह सिकरवार एवं निर्दलीय उम्मीदवार गिरीश मिश्रा के बीच विवाद हो गया। MLA सिकरवार ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का इल्जाम लगाया है। निर्दलीय उम्मीदवार गिरीश मिश्रा ने कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार, उनके भाई और गार्ड के खिलाफ इंदरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वही मुकदमा दर्ज होने के पश्चात् MLA सतीश सिकरवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इंदरगंज थाने पहुंच गए, जहां बहुत देर तक हंगामा चला। इसके बाद MLA एवं उनके समर्थकों ने चौराहे पर ही जाम लगा दिया। जिसके बाद आननफानन में पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ है। वही MLA सतीश सिकरवार का कहना है कि निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके साथ एवं उनके गार्ड के साथ बदतमीजी की है। साथ ही गार्ड की बंदूक छीनने का प्रयास भी किया मगर पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं अब पुलिस ने MLA सतीश सिकरवार के गार्ड के आवेदन पर निर्दलीय उम्मीदवार गिरीश मिश्रा एवं उनके सहयोगियों पर FIR दर्ज की है। आम आदमी ने की 'जलभराव' की शिकायत, तो AAP विधायक ने सरेआम पीट डाला 'मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती..', माँ काली पर बयान देकर घिरी महुआ ने अब कही ये बात बड़ी खबर! उद्धव को एक और बड़ा झटका, 67 में से 66 पार्षद हुए शिंदे गुट में शामिल