इंदौर: इंदौर के रसोमा चौराहे से लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो हैरान कर रहे हैं। बीते दिनों ही यहाँ एक मॉडल ने डांस किया और वह चर्चाओं में आ गई और अब उसके बाद एक जम्पिंग बॉय सामने आया है। इस लड़के की तलाश में भी पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी के तहत यह लगातार दूसरा वीडियो है जिसके सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं। वहीँ दूसरी तरफ जम्पिंग वीडियो को लेकर ट्रैफिक DSP उमाकांत चौधरी का कहना है कि 'युवक भी मॉडल के साथ ही आया था। मॉडल के डांस के बाद ही यह वीडियो बनाया गया है।' लड़के का वीडियो गुरुवार को सामने आया है। आप सभी को बता दें कि बीते सोमवार को मॉडल श्रेया कालरा ने इसी रसोमा चौराहे पर डांस किया था, केवल यही नहीं बल्कि मॉडल ने कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया था। उनके डांस के चलते ट्रैफिक रुका रहा। वहीँ उसके बाद मॉडल ने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और मॉडल के इस डांस को 'डेयर एक्ट' कहा जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। वहीँ इस पर पुलिस ने मॉडल के खिलाफ धारा 290 में मामला दर्ज किया। हालाँकि बाद में मॉडल श्रेया कालरा ने सफाई दी कि उन्होंने ट्रैफिक रूल्स फालो करने की जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। अब श्रेया के बाद युवक का वीडियो सामने आया है जो भी रसोमा चौराहे का ही है। यहाँ लड़का जम्पिंग कर रहा है। आप देख सकते हैं उसने कुछ मूव्स भी वहां दिखाए और इस दौरान ट्रैफिक रुका रहा। वहीँ पुलिस का कहना है चौराहे पर जम्पिंग करते हुए युवक के बारे में जांच जारी है। इस पूरे मामले को लेकर ट्रैफिक DSP उमाकांत चौधरी का कहना है, 'युवक का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, लेकिन दोनों वीडियो एक ही दिन के बताए जा रहे हैं। युवक की भी तलाश की जा रही है। विजय नगर थाने में युवक के खिलाफ भी धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।' VIDEO SOURCE: The Reporting World बारिश ने बढ़ाई आफत! उफनते नाले में गिरा बुजुर्ग, हुआ ये हाल शर्लिन चोपड़ा को नहीं मिला एप से हुए मुनाफे का पैसा, राज कुंद्रा के खिलाफ दी गवाही! इस राज्य में 20 सितंबर से खुल रहे है 6 से 8 वीं तक के स्कूल