बीफ पर विवादित बयान के बाद रघवुंश के खिलाफ मामला दर्ज

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघवुंश सिंह के द्वारा बीफ पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ दरभंगा सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ मामला विजय कुमार चौधरी नाम के शख्स ने दर्ज करवाया है. दूसरी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रघवुंश सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि "बीफ पर इतनी ही बेचैनी है, तो नीतीश-लालू इसे मेनिफेस्टो में शामिल क्यों नहीं कर लेते?"

गौरतलब है कि रघुवंश ने बीफ पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि, "बीफ का जिक्र पुराणों में है और ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे.' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस मामले में विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था कि कुछ हिंदू भी गौमांस खाते हैं. इस बयान पर उनकी काफी आलोचना हुई थी.

इसके बाद में सफाई पेश करते हुए लालू ने कहा था कि उन्होंने हिंदुओं के बारे में ऐसा नहीं कहा है. गौरतलब है कि 28 सितंबर को दादरी के बिसाड़ा गाँव में 50 वर्षीय अखलाक नामक शख्स की बीफ खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उसका बेटा भी घायल हो गया था.

Related News