नोएडा : डारेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने एक ऐसे बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसमें अपने करोड़ो के कालेधन को सोना खरीदकर सफेद धन में बदलने का खेल खेला था। इस गौरखधंधे की जानकारी लगने के तुरंत बाद ही अधिकारियों ने कंपनी के सभी ठिकानों पर छापेमारी करते हुये मामले का खुलासा का दिया। बताया गया है कि नोएडा में एसईजेड की श्रीलाल महल लिमिटेड कंपनी ने अपने 140 करोड़ रूपये के कालेधन से 430 किलो सोना खरीद लिया था और इसके बाद सोने को कंपनी ने अवैध रूप से भारतीय बाजारों में बेचने का भी काम किया। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी विदेशों से बगैर किसी एक्साइज ड्यूटी देकर सोना मंगाकर गहने तैयार करने का काम करती है। बताया गया है कि कंपनी में तैयार जेवर को निर्यात किया जाना चाहिये लेकिन नोटबंदी के बाद कंपनी ने न केवल सोना मंगाया बल्कि उसे बाले-बाले बाजार में भी बेच दिया। अधिकारियों ने छापेमारी करते हुये 15 किलो से अधिक सोने के आभूषण समेत चांदी की छड़े और दो करोड़ से अधिक नकदी को जब्त कर लिया है। जानकारी मिली है कि कार्रवाई के बाद कंपनी के सभी निदेशक बीमारी का बहाना बनाते हुये अस्पताल में भर्ती हो गये है, हालांकि पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तमिलनाडु के सबसे बड़े अफसर पर कार्रवाई, मिला 100 किलो सोना