अभिताभ कांत बोले-बस और 10-20 दिन

नई दिल्ली : नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने लोगों से कहा है कि कैश की किल्लत के लिये बस दस-बीस दिन ही परेशानी होगी, इसके बाद न तो लोगों को बैंकों की कतार में लगना होगा और न ही एटीएम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कांत ने कहा है कि कैश की किल्लत हर हाल में दस-बीस दिनों में खत्म हो जायेगी।

उनका कहना है कि 12 लाख करोड़ रूपये की करेंसी बाजार में पहुंचाने का सिलसिला जारी है, लेकिन इस करेंसी को पहुंचाने में दस से बीस दिनों का समय लगेगा। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही लोगों को रूपयों की समस्या से जुझना पड़ रहा है। शनिवार को नोटबंदी के पूरे चालीस दिन पूरे हो गये है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

टैक्स लग सकता है

कांत ने यह भी बताया है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को भले ही अभी बढ़ावा दिया जा रहा हो लेकिन भविष्य में इस पर टैक्स लगाने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि कांत का कहना है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से देश में विकास दरों को बनाये रखने में सरकार को मदद मिलेगी।

ज्ञान विज्ञान : योजना आयोग की जगह नीति आयोग क्यों बना ?

Related News