कैटेलोनिया प्रान्त की स्वायत्तता ख़त्म होगी

अब तक स्वायत्त   रहे कैटेलोनिया प्रान्त की स्वायत्तता जल्द ही खत्म हो जाएगी. स्पेन की सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 155 को लागू कर कैटेलोनिया प्रान्त की स्वायत्तता ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं.

इस संदर्भ में स्पेन की सरकार के प्रवक्ता इनीगो मेंडेज़ डे वीगो ने मैड्रिड में प्रेस वार्ता में बताया कि मंत्री शनिवार को कैटेलोनिया की स्वायत्ता ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री ने शनिवार को मंत्रिपरिषद की एक विशेष बैठक बुलाई है. इस कैबिनेट बैठक में स्पेन के नागरिकों के अलावा कैटेलोनिया के नागरिक भी शामिल होंगे. इनका उद्देश्य स्वायत्त कैटेलोनिया क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था स्थापित करना होगा.

बता दें कि इस मुद्दे पर यूरोपीय संघ ने स्पेन और कैटेलोनिया के बीच चल रहे विवाद में कोई भी भूमिका निभाने से इंकार कर दिया है. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि स्पैन और कैटेलोनिया के बीच विवाद में यूरोपीय संघ की कोई भूमिका नहीं होगी. कैटेलोनिया के नेताओं ने यूरोपीय संघ से मध्यस्थता की अपील की थी.

यह भी देखें

स्पेन सरकार ने नकारा कैटेलोनिया का जनमत संग्रह

ब्राजील और स्पेन के बीच मुकाबला होगा रोमांचक, दोनों टीम इतनी बार रह चुकी है विजेता

 

Related News