अवैध खनन मामले में अखिलेश का नाम आने पर बौखलाए सपा समर्थक, सीबीआई-ईडी को बतया तोता-मैना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगा हुआ एक होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. इस होर्डिंग को एक छात्रनेता ने लगाया है. सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हमीरपुर अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आने पर छात्र नेता द्वारा जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को लेकर होर्डिंग लगाया गया है.

LIVE: ममता की रैली में दिखे भाजपा के 'शत्रु', मेवानी और हार्दिक ने सरकार पर बोला हमला

इस होर्डिंग्स में जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को तोता-मैना और दोनों को भाजपा दिखाया गया है. इस होर्डिंग को छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगवाया है. होर्डिंग्स में एक ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्षा मायावती की गठबंधन वाली फोटो लगी है. जिसमें अखिलेश यादव मायावती को बुके देते दिखाई दे रहे हैं. होर्डिंग्स में संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित कई नेताओं की तस्वीरें छपी हुई हैं.

LIVE: ममता की रैली का हुआ भव्य आगाज़, कुछ ही देर में सम्बोधन देंगी तृणमूल सुप्रीमो

आपको बता दें कि इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर इसी से सम्बंधित होर्डिंग्स लगाए गए थे. ये होर्डिंग भी सुल्तानपुर छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव द्वारा ही लगवाए गए थे. इस होर्डिंग में लिखा था कि हमारे पास गठबंधन है और भाजपा के पास सीबीआई है. साथ ही एक मशहूर सुविचार भी लिखा था कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. 

खबरें और भी:-

 

शटडाउन के कारण अंतरिक्ष में भी मची उथल-पुथल

मेक्सिको : ईंधन पाइपलाइन में भीषण आग, 20 की मौत कई घायल

स्वास्थ्य कारणों से दो दिन आगे बढ़ी शाह की बंगाल में होने वाली रैली

 

Related News