रावत से पूछताछ करेगी सीबीआई

देहरादून :  सीबीआई के अधिकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछताछ करेंगे। पूछताछ के लिये रावत को 26 दिसंबर के दिन बुलवाया गया है। समन भेजकर रावत से यह कहा गया है कि वे निर्धारित दिन पर पूछताछ के लिये मौजूद रहे। गौरतलब है कि विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में सीबीआई रावत से पूछताछ करेगी।

बीते दिनों एक स्टिंग के माध्यम से विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया था। उत्तराखंड हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। बताया गया है कि रावत के वकील ने कोर्ट में यह कहा था कि अगली सुनवाई 26 दिसंबर के पहले हो जायें, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया था और इसके बाद कोर्ट ने भी अगली सुनवाई के लिये 7 जनवरी मुकर्रर कर दी।

गौरतलब है कि सीबीआई इसके पहले भी रावत से पूछताछ कर चुकी है। बताया गया है कि एक स्टिंग की सीडी का मामला सामने आया था। सीडी में सीएम रावत और स्टिंग करने वाले के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त की बात चल रही है।

बीजेपी ने हरीश रावत पर आपदा प्रबंधन राशि के दुरुपयोग का आरोप

Related News