मलप्पुरम : नोटबंदी के बाद से ही ईडी और सीबीआई द्वारा देश भर में कई जगह छापे मारे जा रहे है. इसी बीच आज भी केरल के कन्नूर, कोझिकोड़, कोल्लम, मलप्पुरम और त्रिसूर की राज्य सहकारी बैंकों में ईडी और सीबीआई ने छापा मारा है. ईडी ने कन्नूर, कोझिकोड़ और त्रिसूर की राज्य सहकारी बैंकों में छापेमारी की, तो वहीं सीबीआई ने कोल्लम और मलप्पुरम में छापे डाले. इस दौरान ईडी और सीबीआई के अधिकारी 8 से 14 नवंबर के बीच सहकारी बैंकों में जमा हुई भारी रकम से संबंधित दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान मलप्पुरम में सहकारी बैंक में जाँच में सामने आया है कि 10 से 14 नवंबर के बीच 266 करोड़ रुपया बिना किसी वैध दस्तावेज के बैंक में जमा हुआ है. बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं किया गया. CBI ने यहाँ 266 करोड़ रूपये जब्त किए. इस मामले में CBI द्वारा और जाँच की जा रही है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही देश के कई इलाकों में छापामारी की जा रही है, जिसमे अब तक करोड़ों रूपये सामने आ चुके है. टाॅयलेट जाना हो तो नहीं पड़ेगी छुट्टे की जरूरत महिला के खाते में आया 16 लाख का धन, अब अकाउंट हो गया फ्रीज