प्रणव रॉय के ठिकानों पर CBI के छापे

देहरादून : 2008 में ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में सीबीआइ ने सोमवार को निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी के सह संस्थापक प्रणव राय के देहरादून स्थित दो ठिकानों पर छापे मारे और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सीबीआई की एक टीम राय के सिनोला स्थित फार्म हाउस पहुंची. जहाँ चौकीदार को साथ लेकर फार्म हाउस के एक-एक कमरे की गंभीरता से तलाशी ली. यहां मिले दस्तावेजों को देखने के बाद कई कागजात जब्त भी किए.जबकि उधर, करीब साढ़े आठ बजे सीबीआई की दूसरी टीम मसूरी पहुंची और प्रणव राय के आवास व कार्यालय को खंगाला. यहां सीबीआई ने करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल की और कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए. सीबीआई ने दोनों ठिकानों पर मिले चौकीदार और केयर टेकर से राय के देहरादून व मसूरी आने-जाने के बारे में भी पूछताछ की.

iगौरतलब है कि सीबीआई ने यह छापे वर्ष 2008 में आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में मारे गए . बता दें कि हाल ही में प्रणव राय, उनकी पत्नी राधिका राय व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सीबीआई द्वारा सोमवार को दिल्ली और शिमला में भी राय के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है.

यह भी देखें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन से CBI ने की पूछताछ

संप्रग सरकार के नागर विमानन मामलों की जांच करेगी CBI

 

Related News