सीडी कांड मामले में सीबीआई टीम की कार्रवाई जारी

प्रदेश के चर्चित सीडी कांड मामले में सीबीआई टीम ने छापे कि कार्रवाई एक बार फिर शुरू कर दी है. इस मामले में शनिवार को सीबीआई टीम ने जांच के घेरे में आये विजय पांडया के शिवानंद नगर के मकान में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान विजय पांडया नदारत रहे. विजय पांडया के परिजन भी इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे पाए की पांडया कहां है.  

सीबीआई टीम को सीडी टेंपरिंग मामले में  विजय पांडया की तलाश है. जांच में पता चला है कि मुंबई में पिछले दो-तीन वर्ष से पांडया कारोबार ठीक नहीं चल रहा है. कारोबार नहीं चलने के कारण विजय पांडया यहां आया. बताया जाता है कि विजय की पत्नी और बच्चे मुंबई में ही रहते हैं.  गौरतलब है कि शिवानंद नगर में पांडया कि खोज के लिए इस पहले भी  सीबीआई की टीम गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. 

दअरसल सीबीआई ने पांड्या को ट्रैप करने के लिए 15 दिन पहले एक योजन बानी थी. मुंबई में पांड्या को घेर भी लिया गया था. इस दौरान पांड्या सीबीआई को चकमा देने में कामयाब रहा और मौके से भाग गया. दअरसल  सीडी कांड मामले में पांड्या की मुख्य भूमिका मानी जा रही है. इसलिए उसकी तलाश जारी है.

किराये में 40 फीसदी बढ़ोतरी चाहते हैं बस संचालक, 25 जून से हड़ताल पर जाएंगे

दूषित पानी सप्लाई के मामले में चार सदस्यों की कमेटी का गठन

रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई निलंबित

 

Related News