लालू के 12 ठिकानो पर चल रही छापेमारी, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोली CBI

नई दिल्ली। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीब 12 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा जांच कार्रवाई करने के मामले में राजद के मनोज झा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि राजद के मनोज झा इसे भारतीय लोकतंत्र हेतु काला दिन कह रहे हैं। उनका कहना था कि राजद ऐसी हरकतों के आगे नहीं झुकेगा। पार्टी द्वारा कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। आज सुबह से ही लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी देखने को मिल रही है।

सीबीआई ने कहा कि प्राथमिक जानकारी में टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ियां पाई गई हैं। इसके बाद ही शुक्रवार को जांच एजेंसी ने छापेमारी की। इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली, गुरुगाम सहित 12 जगहों पर छापेमारी की गई। सीबीआई ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई सुबह 7: 30 बजे शुरू हुई और अलग-अलग स्थानों पर अब तक जारी है। राकेश अस्थाना ने कहा कि केस में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता का भी नाम है। इसके साथ तत्कालीन आईआरसीटीसी के एमडी पीके गोयल और सुजाता ग्रुप का भी नाम है।

लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई के करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल जांच कार्रवाई चल रही हैं मु ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को मिलने के लिए राजगीर बुलाया। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर रांची और अन्य स्थानों पर हेरिटेज होटल को निजी कंपनी को दिए जाने के मामले में पूछताछ की गई है।

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर दिया गया। अब सीबीआई अपनी कार्रवाई करने में लगी है। लालू प्रसाद यादव ने सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया था और रांची व पुरी के दो बीएनआर होटल्स के रखरखाव हेतु सुजाला होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को यह दिया गया था।

लालू यादव के ही साथ उनके पुत्र तेज प्रताप यादव वे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर पूछताछ की गई तो दूसरी ओर आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों विनय कोचर व विजय कोचर के ही साथ सरला गुप्ता पर छापामार कार्रवाई की गई।

लालू प्रसाद यादव ने दी मोदी को चेतावनी, कहा - 2 दिन के भीतर माफ़ी मांगे

सुशील मोदी ने दिया लालू यादव के खिलाफ बयान, नीतीश की सरकार तक गिराने के लिए हो गए थे तैयार

महागठबंधन पर नितीश ने कहा- जनता से किया कमिटमेंट पूरा करेंगे

 

Related News