संप्रग सरकार के नागर विमानन मामलों की जांच करेगी CBI

नई दिल्ली : सीबीआई तत्कालीन संप्रग सरकार के कार्यकाल में नागर विमानन विभाग में लिए गए इंडियन एयरलाइन्स और एयर इंडिया के विलय, 111 विमानों की खरीद, विमानों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं और एयर इंडिया के मुनाफे वाले मार्गों को छोड़ने जैसे मामलों पर दर्ज एफआईआर की जांच करेगी.

इस बारे में सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि ये प्राथमिकी नागर विमानन मंत्रालय तथा एयर इंडिया के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज की गई हैं. सीबीआई एयर इंडिया व इंडियन एयरलाइंस के विलय, दोनों कंपनियों द्वारा विमानों की खरीद व उन्हें पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं की जांच करेगी. 

सीबीआई ने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में किए गए विवादास्पद फैसलों की जांच के लिए तीन एफआईआर और एक प्रारंभिक जांच दर्ज की है. कैग ने 2011 में सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया था. सीबीआई यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के 5 जनवरी के निर्देश के तहत  हो रही है. बता दें कि इन कंपनियों के विलय की प्रक्रिया तत्कालीन नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने 16 मार्च 2006 को शुरू की थी.

यह भी देखें

CBI कोर्ट में आज होंगे आरोप तय, हाजिर होंगे आडवाणी-जोशी सहित कई बड़े नेता

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड, शहाबुद्दीन पर चलेगा केस

 

Related News