मुंबई : मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Honda ने अपनी तीन बाइक्स को CBS फीचर के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी ने यह अपडेट CD 110 Dream DX, Dream Yuga और Livo में किया है। इससे पहले कंपनी ने Honda Navi, CB Shine और Shine SP में यह फीचर शामिल किया है। इसका मतलब यह कि Honda Dream Neo सब-125cc वाली बाइक है जिसमें अभी कंपनी की ओर से यह फीचर आना बाकी है। लंबे इंतजार के बाद Honda Grazia का अपडेटेड वर्जन लॉन्च ऐसे है शानदार फीचर्स सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि कीमतों की बात करें तो Honda CD 110 Dream CBS की कीमत 50,028 रुपये है, जो कि नॉन-CBS वेरिएंट से 559 रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत 49,469 रुपये थी। Honda Livo दो वेरिएंट - ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। Dream Yuga CBS वेरिएंट की कीमत 54,807 रुपये है, जो कि नॉन-ABS मॉडल (54,247 रुपये) से 560 रुपये ज्यादा है। बजाज पल्सर ने मारी बाजी, जानिए कितनी यूनिट हुई सेल इतनी है इसकी कीमत इसी के साथ Livo Drum CBS की कीमत 57,539 रुपये है और Livo डिस्क CBS की कीमत 59,950 रुपये है। तीनों बाइक्स में समान 109.19cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 8.42hp की पावर और 5,000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है। Bajaj Discover 110 भारतीय बाजार में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) फीचर्स के साथ लॉन्च हो गई है। Video हुआ जारी, Yamaha MT-15 को लॉन्च होने में चंद दिन बाकी महज इतनी है कीमत, बजाज ने इस खास अंदाज में पेश किया Pulsar 180F का Neon एडिशन अब AC की तरह काम करेगा पंखा, मोबाइल से आप कर सकेंगे कंट्रोल