नई दिल्ली (न्यूज़ट्रैक) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं कक्षा के लाखों छात्रों को आज एक बड़ा तोहफा प्रदान करने जा रहा हैं. दरअसल, आज शाम 4 बजे बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर देगा. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित कराई थी. गौरतलब है कि इस संबंध में कल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी थी. अनिल स्वरुप ने अपने ट्वीट में कहा था कि 29 मई 2018 को सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम दोपहर 4 बजे तक घोषित किए जाएंगे. बता दे कि बोर्ड ने इससे पहले शनिवार 26 मई को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे. जिसमे 11.86 लाख लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. जबकि 10वीं कक्षा में यह आंकड़ा 16.38 लाख हैं. इस तरह करें परीक्षा परिणाम चेक... - सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर क्लिक करें. - यहां पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें. - इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करना होगा. - इन सब प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा. CBSE 2018 Result : मेघना बनी लाखों की प्रेरणा, 500 में से हासिल किए 499 अंक मोदी के मंत्री ने कहा, 50 की किताब के 500 रुपये वसूल रहे है स्कूल, हम बेबस