सीबीएसई ने जारी की यूजीसी नेट 2017 की आंसर-की और ओएमआर शीट

मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा ली गई यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) 2017 की आंसर-की और ओएमआर शीट हाल ही में जारी कर दी गई है.जैसा की आप जानते ही होंगें की यह परीक्षा 22 जनवरी, 2017 को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में बैठे समस्त उम्मीदवार cbsenet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम प्राप्त करें.

इस परीक्षा में बैठे समस्त अभ्यर्थियों से निवेदन है की वे 8 मई तक आंसर-की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर यदि उन्हें किसी तरह का कोई डाउट है तो वे ऑनलाइन मोड से अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते है. इसके लिए जाचं की जाएगी और उनकी समस्या का समाधान भी होगा, आंसर गलत होने का दावा करने वाले छात्र को क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए 1000 रुपए (प्रति प्रश्न) जमा कराने होंगे. अगर अभ्यर्थी के द्वारा जताई गई आपत्ति  सही पाई गई तो उम्मीदवार को 1000 रुपए वापस कर दिए जाएंगे वरना नहीं.

परिणाम प्राप्त करने के लिए करें कुछ ऐसा - - यूजीसी नेट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर लॉगइन करें. - होमपेज पर दी गई आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें. - अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें - ओएमआर शीट और आंसर-की का प्रिंट आउट लें

क्या आप भी संस्कृत से एम. ए.करना चाहते है ?

करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल

बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

Karnataka II PUC - 2017 परिक्षा परिणाम अब जल्द ही होंगे जारी

क्लर्क और पीओ स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -

उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Related News