CBSE ने जारी की टर्म 2 कक्षा 10 की परीक्षा की डेटशीट, यहां चेक करें पूरा 'एग्जाम शेड्यूल'

CBSE बोर्ड ने टर्म 2 कक्षा 10 परीक्षा की डेटशीट (CBSE Term 2 10th Date Sheet) तथा कक्षा 12 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी हैं। CBSE टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आरम्भ होंगी। CBSE बोर्ड के लाखों विद्यार्थी समय टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट का बड़ी ही उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहे थे। विद्यार्थियों की इस उत्सुकता को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 11 मार्च 2022 को CBSE परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी।

वही CBSE टर्म 2 10वीं परीक्षा और CBSE टर्म 2 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी CBSE के आधिकारिक पोर्टल पर अब पूरा परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए यहां भी डेट शीट दी जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए दें कि CBSE 10वीं परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लगभग 17-18 लाख विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं, वहीं 12वीं परीक्षा के लिए भी लगभग 14 लाख विद्यार्थी अपना पंजीकरण कराते है। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा 2021 में लगभग 18 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। CBSE 12वीं परीक्षा 2021 की बात करें तो बीते वर्ष 14.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में रजिस्ट्रड थे।

हिना खान के नए फोटोशूट ने किया लोगों को घायल, नजरें नहीं हटा पा रहे है फैंस

भारतीय क्रिकेट टीम के इस मशहूर खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोर्ड पर लगाए बड़े आरोप

उमर रियाज और करण कुंद्रा के साथ रुबीना का होली सेलिब्रेशन, वीडियो देख क्रेजी हुए फैंस

Related News