'ब्लू व्हेल गेम' की वजह से CBSE स्कूलों में मोबाइल फ़ोन पर लगा बैन

नई दिल्ली: CBSE स्कूल में बच्चो को मोबाइल फ़ोन लाने पर पाबंदी लगा दी. जिसकी वजह ब्लू व्हेल का खतरा बताया जा रहा है, स्कूल ने यह कदम बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया है, वही इस विषय पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मीडिया से कहा कि,  स्मार्ट मोबाइल फोन, टैबलेट, आई पैड, लैपटाप जैसे इलेक्ट्रानिक संचार उपकरणों को स्कूल में लाने की अनुमति ना दी जाए.

बोर्ड ने आगे कहा कि, स्कूलों में अच्छी एजुकेशन के लिए सुरक्षित एजुकेशनल सिस्टम के माहौल को बढ़ावा देना बेहद ज़रूरी है, ऐसे में स्कूलों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना ज़रूरी है. बोर्ड ने दिशा-निर्देश में कहा कि छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करें ताकि बच्चे इंटरनेट का गलत उपयोग ना कर सकें.

CBSE के सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी छात्र इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे:- स्मार्ट मोबाइल फोन, टैबलेट, आई पैड, लैपटॉप स्कूल या स्कूल बसों में बिना अनुमति के नहीं ला सकता.  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

21 अगस्त का महत्वपूर्ण इतिहास

महानगरपालिका ने 35 पदों पर निकाली भर्ती

रक्षा मंत्रालय ने निकाली बंपर भर्ती

 

Related News