JIO मामला: CCI ने दिए 60 दिनों में जांच पूरी करने के निर्देश

 रिलायंस जियो की टेलीकॉम सेक्टर ने एंट्री के खिलाफ कई बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर की जांच को सीसीआई ने 60 दिनों में पूरी करने के आदेश दिए है. 

बताते चले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग-कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने अपनी जांच यूनिट से कहा है कि, वह मौजूदा दूरसंचार कंपनियों और उद्योग संगठन के खिलाफ अपनी जांच को 60 दिनों में पूरी कर ले. यह जांच रिलायंस जियो को नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं देने के लिए की जा रही है.    सीसीआई ने 30 पन्नों के अपने उस आदेश में दूरसंचार कंपनियों के सीओएआई के ‘व्यवहार‘ पर कड़ी निंदा की है. सीसीआई ने अपने आदेश में लिखा कि, महानिदेशालय से जांच पूरी कर अपनी जांच रिपोर्ट को 60 दिनों में पेश करे. 

150 देशो में साइबर हमला 200,000 ज़्यादा प्रभावित

18 मई से भारत में बिकेगा Nokia 3310, जानिए इसकी कीमत

क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?

 

Related News