अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से अभी बाज नहीं आ रहा है। उसने फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और एलआरसी में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे और फायरिंग करनी शुरू कर दी। पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी कर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। 

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों की धरपकड़ का अभियान शुरू

लगातार हो रही है फायरिंग 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान एलओसी स्थित कीरनी, मंधार और शाहपुर सेक्टर में 120 एमएम के मोर्टार दागे गए, जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ही पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर स्थित शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देकर गोलाबारी कर की। 

अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, बड़ा हादसा टला

पहले भी हो चुका है उल्लंघन 

इसी के साथ अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी गोलाबारी से शाहपुर सेक्टर में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। जो चार ग्रेनेडियर रेजिमेंट का सिपाही हरि भाकर (21) पुत्र पद्धमा राम निवासी जसूरी, तहसील मकराना, जिला नागोर (राजस्थान) का निवासी था। बता दें इससे पहले भी कई बार इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है जिसके बाद अब लगातार फायरिंग का सिलसिला जारी है.

बुधवार को मौसम ने दिखाई नरमी, पारे में भी नजर आई गिरावट

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ फैनी

बांसवाड़ा में पलटी पिकअप, दो लोगों की मौत कई घायल

Related News