बालाकोट : कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाने और पिछले दिनों शहीदों के शवों के बर्बरता को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव चरम पर है. इस बीच पाकिस्तान सीमा पर भी लगातार फायरिंग कर इस तनाव को बड़ा रहा है. बुधवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग कर संघर्षविराम उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में फ़ायरिंग की. फ़िलहाल इस फायरिंग में किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है. गौरतलब है कि शनिवार देर भी पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हमला किया था. पाकिस्तानी गोलाबारी में पिता और छोटी बच्ची की मौत हो गई थी जबकि मां घायल थी. सेना द्वारा सीमा से सटे गांवों वालों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया है. इसके अलावा करीब 53 ऐसे स्कूलों को भी बंद करवा दिया गया है, जहाँ पाकिस्तान की गोलाबारी से नुकसान पहुँच सकता है. फारूक ने कहा रमजान में भारत करे एक तरफा संघर्ष विराम की घोषणा लगातार चौथे दिन भी पाक ने तोड़ा सीजफायर, 7 गांवों को बनाया निशाना गश्ती के दौरान सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला PAK ने नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टार, पिता और मासूम बच्ची की मौत