महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर इंदौर में जश्न का माहौल, विजयवर्गीय ने कही ये-बात

इंदौर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के साथ इंदौर में जश्न का माहौल है। शनिवार को इंदौर में मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने मिठाई खिलाई एवं देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के विदर्भ एवं नागपुर से सटी लगभग 55 सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय सहित इंदौर के कई नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी, जिन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

विजयवर्गीय इंदौर के राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस के चलते उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में शरद पवार, उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत की पार्टी के पास न तो योग्य नेता थे, न ही कोई नीतियां थीं। यही कारण है कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर एकनाथ शिंदे एवं पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समर्थन दिया है।" विजयवर्गीय ने सवाल उठाते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन को लोग क्यों वोट देते, उन्होंने क्या किया है? उनके पास न तो नेता है, न नेतृत्व और न ही कोई नीति। यह एक बेमेल गठबंधन था जो मोदी जी को हराने का नारा लगा रहा था। जनता ने उन्हें समझ लिया है।" उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर कहा, "उद्धव ठाकरे क्या हैं? वह सिर्फ बालासाहब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद हैं। उनके पास न तो नेतृत्व क्षमता है, न कोई हिंदू नेता हैं। वह कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने तो टोपी पहन ली।"

विजयवर्गीय ने कहा, "उद्धव ठाकरे से तो एकनाथ शिंदे बेहतर हैं, जो बालासाहब के असली उत्तराधिकारी हैं तथा जिन्हें जनता ने समर्थन देकर साबित कर दिया है।" सीएम के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनना चाहिए, हालांकि हमारे गठबंधन के तीनों सहयोगी बैठकर यह तय करेंगे। मगर कार्यकर्ताओं की इच्छा यही है।" इस के चलते विजयवर्गीय ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को लगता है कि संजय राउत उनके आदमी हैं, तो उन्हें यह ख्याल दिल से निकाल देना चाहिए, क्योंकि वह शरद पवार के प्लांटेड आदमी हैं जो उनके साथ उपस्थित हैं तथा उन्हीं की वजह से वह चुनाव हारें हैं।

दूसरे दिन टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, विकेट को तरसे कंगारू गेंदबाज़

बंटेंगे तो कटेंगे..! यूपी उपचुनावों में मिली जीत पर सीएम योगी ने दोहराया अपना नारा

श्रीलंका के लिए 2.9 बिलियन डॉलर के बेलआउट को IMF ने दी मंजूरी

Related News