नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंक ब्रिटेन में जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेकजिट) के पक्ष में फैसला आने के मद्देनजर बाजार पर निगाह रखे हुए हैं .किसी भी तरह की अस्त-व्यस्तता की स्तिथि से निपटने के लिए तैयार है. राजन ने एक बयान में कहा कि, धीरे धीरे स्पष्ट हो रहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो गया है| राजन ने कहा आरबीआई सभी बाजारों पर निगाह रखे हुए है. हम बाजार में अस्त-व्यस्तता कि स्तिथि में पहल करने के लिए तैयार है. बाजार ब्रेकजिट के परिणामों को जज्ब करने की कोशिश कर रहा है. विश्व भर के वित्तीय बाजारों में भारी गिरावट आई है. जरूरत पड़ने पर पहल करने को तैयार है| भारतीय अर्थ व्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत है. अल्पकालिक बाह्य ऋण कम है और विदेशी मुद्रा भंडार विशाल है. इससे देश को आने वाले दिनों में मजबूती से खड़े रहने में मदद मिलेगी. रिजर्व बैंक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बाजार के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. नकदी समर्थन (डॉलर और रुपया) समेत सभी आवश्यक कदम उठाएगी|