67 हजार रु वेतन, आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर

सेंट्रल जेल हॉस्पीटल तिहाड नई दिल्ली द्वारा सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट के खाली पोस्ट को भरने के लिए योग्य एंव अनुभवी प्रताशियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...

पोस्ट का नाम - सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट कुल पोस्ट - 15 आखिरी तारीख - 05 दिसम्बर 2018 जगह - नई दिल्ली

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... प्रत्याशी की कम से कम रोजगार में उम्र 30 वर्ष एंव ज्यादा से ज्यादा रोजगार में उम्र विभागानुसार 37 वर्ष ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के प्रताशियों को रोजगार में उम्र में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी

वेतन... जिन प्रताशियों का चयन हो जायेगा उनको विभाग के अनुसार 56100/- से 67000/- हर महीने सैलरी दिया जायेगा.

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... प्रत्याशी ने मान्यता प्राप्त जगह से सम्बंधित विषय में एमबीबीएस पास कर लिया हो तथा सम्बंधित विषय में अनुभव रखता हो.

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगी.

कैसे करें आवेदन -नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन...  योग्य एंव इच्छुक प्रत्याशी योग्य एंव इच्छुक प्रत्याशी Prison Head Quarter, Near Lajwanti Garden Chowk , Janak Puri, New Delhi-110058 इस पते पर पहुंच कर इंटरव्यू में भाग ले सकतें हैं एंव प्रत्याशी अपने मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आवें. 

BSF भर्ती : 12वीं पास करें आवेदन, 9600 पदों पर नौकरी, सैलरी 95 हजार रु

विश्वविद्यालय भर्ती : 25 हजार रु सैलरी, इस दिन बनें इंटरव्यू का हिस्सा

सैलरी 28 हजार रु, इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे में 2 हजार पदों पर नौकरियां, 10वीं पास पहले करें आवेदन

Related News