नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा की दिल्ली पुलिस अभी तफ्तीश ही कर रही है. किन्तु मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई कार्यकर्ता या नेता इस किस्म की हिंसा में यकीन नहीं रखता है. नित्यानंद राय देश के गृह राज्य मंत्री हैं, वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूनियर हैं. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), भाजपा की विचारधारा से संबंधित छात्र संगठन है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शांति में यकीन रखती है, कानून में यकीन रखती है. भाजपा का कोई नेता इस तरह की घटना में लिप्त नहीं हो सकता है. ये कार्य कम्युनिस्ट, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल जैसे लोग करवा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के इस बयान को ABVP को दी गई क्लीन चिट के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, सवाल इस पर भी खड़े हो रहे हैं कि जब अभी दिल्ली पुलिस के द्वारा इस प्रकरण की तफ्तीश चल ही रही है, तो फिर इस प्रकार कोई केंद्रीय मंत्री किस किसी भी संगठन को क्लीन चिट कैसे दे सकते हैं. वो भी तब जब अभी तक किसी एक आरोपी की शिनाख्त नहीं हुई है और ABVP शक के घेरे में है. Budget 2020: अगला दशक होगा भारतीय उद्यमियों का, इंडस्ट्री के साथ चलेगी भारतीय सरकार Gold Price: सोने की कीमतों में आयी कमी, यह रहा वायदा दाम Retail Sector में होगी प्राइस वॉर, JioMart को टक्कर देने Amazon, Future Group आये एक साथ