रायपुर। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी दिल्ली से रायपुर पहुंचे। आमतौर पर मंत्री विशेष विमानों, रेलों या फिर सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं मगर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी तो आज एक नई भूमिका में थे। दरअसल उन्होंने इंडिगो एयरलाईंस की फ्लाईट को स्वयं उड़ाया। महत्वपूर्ण बात यह थी कि राजीव प्रताप रूड़ी स्वयं कमर्शियल पायलट हैं ऐसे में जब वे रायपुर के लिए रवाना हुए तो उन्होंने इंडिगो एयरलाईंस की फ्लाईट स्वयं उड़ाई। दरअसल यहां पर उन्होंने कौशल विकास की समीक्षा बैठक ली। वे छत्तीसगढ़ प्रातः 8.45 बजे पहुंचे उन्होंने प्रातः 6.45 बजे उड़ानभरी। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। रायपुर से केंद्रीय मंत्री रूडी शाम करीब 6 बजे रवाना होंगे।गौरतलब है कि राजनीति में नेताओं और कुछ मंत्रियों द्वारा वायुयान उडत्राए जाते रहे हैं। कुछ मंत्रियों और नेताओं द्वारा तो लड़ाकू विमानों की सवारी का आनंद तक लिया जाता रहा है। आडवाणी के प्रेसिडेंट इलेक्शन केंडिडेट चुने जाने की थी पवार को उम्मीद सरकार के प्रयासों से ISIS नहीं जमा पाया भारत में पैर नीदरलैंड ने PM मोदी को गिफ्ट की साईकिल विदेश यात्रा से स्वदेश लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर लेने पहुंची सुषमा