नईदिल्ली। केंद्र सरकार एक बार फिर लोगों के लिए आवश्यक योजना लाने जा रहीे है। इस योजना को बजट सत्र में ही लाया जा सकता है। सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सरकार जनधन योजना, फसल बीमा योजना के बाद हाउसिंग फाॅर आॅल योजना लाने की घोषणा करने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार की यह योजना भी निर्धन वर्ग के लिए और मध्यम आय वालों के लिए बेहद उपयोगी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं हेतु एक नई समिति का गठन कर दिया है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस योजना में करीब 3 करोड़ मकानों का निर्माण होगा। सरकार ने वर्ष 2022 तक सभी को घर देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। इस तरह की योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न आय वर्ग के मकान खरीदने वालों को होम लोन में 6.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना की अनुमानित लागत करीब ढाई करोड़ रूपए आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर लोगों ने अपना खाता खुलवाया। ये खाते प्रारंभिक तौर पर जीरो बैलेंस से प्रारंभ किए गए। इसके बाद प्रधानमंत्री बीमा योजना की शुरूआत भी की गई जिसमें 12 रूपए की वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा उपलब्ध करवाया गया था। केंद्र सरकार की हाउसिंग फाॅर आॅल योजना से ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा जो मकानों की कीमतें बढ़ने के कारण संपत्ति नहीं खरीद पाते हैं।