केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल -सब-इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती

CRPF Job : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सब-इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - 10 वीं आईटीआई / 12 वीं डिप्लोमा (सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ड्रॉट्समैन कोर्स) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 240 पद रिक्त पदों का नाम - 1. सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector - SI) 2. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector - ASI) 3. कांस्टेबल (Constable - CT) आवेदन करने की तिथि - 06-04-2017 से 05-05-2017 रिटेन टेस्ट की तिथि - 30-07-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 05-05-2017 के अनुसार 21-30 (पोस्ट - 1) / 18-25 (पोस्ट - 2) / 18-23 (पोस्ट - 3) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, रिटेन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 3 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (पोस्ट - 1) / 100 (पोस्ट - 2,3) (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/Ex-Servicemen) /- रहेगी. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://crpf.nic.in/rec/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_112_1_3970317-eng.pdf

आन्ध्रा बैंक-सब स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा अब सीमित

सिंडिकेट बैंक बहुत से पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक में निकली वैकेंसी

भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड में आई वैकेंसी

 

Related News