रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसकी जानकारी हमने आपको पिछली खबर में दी थी, पर यहां हम आपको एक बार फिर से याद दिला रहे है की आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इसलिए अभी भी जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वे आवेदन कर सकते है. शैक्षिक योग्यता - बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) / बीसीए / डिप्लोमा / डिग्री (कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) / एमसीए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 54 पद रिक्त पदों का नाम - 1. जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Junior Software Engineer - JSE) 2. जूनियर नेटवर्क इंजीनियर (Junior Network Engineer - JNE) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 08-02-2017 को शाम 06:00 PM तक आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 14-02-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 08-02-2017 के अनुसार 22-28 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 35,400 /- रुपये रहेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक - https://cdn4.digialm.com//per/g22/pub/1062/EForms/image/ImageDocUpload/0/1118673359837726449988.PDF मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी- जूनियर इंजीनियर पदों पर करेगा भर्ती जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय में आई वैकेंसी, जल्द करें आवेदन