भारत में सर्वाइकल यानी गर्भाशय के कैंसर के मामले बढ़े हैं. इसके लिए लोगों जको इस पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है. इसके कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप भी अपना ध्यान रखें. आपको बता दें, पिछले 2 साल में इस कैंसर से करीब 74 हजार महिलाओं की मौत हुई है. इसका आता समय पर चल जाए तो आपके लिए बेहतर होगा. आइये जानते हैं कैसे हो इसकी पहचान. गर्भाशय में कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि सर्वाइकल कैंसर है. गर्भाशय में ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के कारण यह 40 या अधिक उम्र की महिलाओं में ज्यादा होता है. इसी के साथ आपको बता दें, कुछ बदलावों से इसे पहचान सकते हैं जैसे पेट के निचले भाग व यूरिन करते समय तेज दर्द, पीरियड बंद होने के बाद भी दर्द, सफेद पानी निकलना, शारीरिक संबंध के बाद ब्लीडिंग व दर्द, भूख या वजन घटना आदि लक्षण हैं. ऐसे करें बचाव: * गर्भनिरोधक गोलियां डॉक्टरी सलाह से ही लेनी चाहिएं. * शारीरिक संबंध में जरूरी सावधानी बरतें. * स्मोकिंग और शराब से दूरी बनाएं. * जननांग की सफाई का ध्यान रखें व संक्रमण से बचाएं. * फैमिली हिस्ट्री होने पर जांच जरूर कराएं. पाइनएप्पल का ज्यूस देगा जोड़ों के दर्द से राहत उम्र कम करता है तनाव, जानिए दूर रहने के तरीके इसलिए होती है आपको थकान, ऐसे करें उपाय