सेस ने त्यौहार के मौसम में ग्राहकों को कर दिया निराश

वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी के लागू होने के बाद अब कारों की कीमत में भी इजाफा होने वाला है। इसका कारण है सरकार के जीएसटी काउंसिल द्वारा सेस का बढ़ाया जाना। इसके तहत लग्जरी गाड़ियों से लेकर एसयूवी व छोटी कारें भी आएंगी।

नए नियमानुसार, मिड साइज की गाड़ियों पर सेस 2 प्रतिशत से 17 प्रतिशत तक बढ़ाया जासकता है। बड़ी गाड़ियों के लिए 5 फीसदी से 20 फीसदी, एसयूवी के लिए सेस 7 फीसदी से 22फीसदी तक रखा गया है।

पुराने नियम के तहत बड़ी गाड़ियों व एसयूवी सरीखी गाड़ियों के लिए 28 पर्सेंट टैक्स और 15प्रतिशत एडिशनल सेस का प्रावधान था। सेस के नए प्रावधानों के अनुसार, मिड साइज कारों, लार्ज साइज कार व एसयूवी पर सेस क्रमशः 45, 48 व 50 प्रतिशत तक हो गया है।

हांलाकि वित मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद् ने छोटी कारों जिसके छतों की लंबाई 4 मीटर और इंजन क्षमता 1200 सीसी से 1500 सीसी वालीकारों पर सेस न लगाने की कोशिश की थी।

इस नए उपकर से कई लग्जरी कंपनियां प्रभावित होंगी जब कि मारुति जैसी कार निर्माताकंपनियां कुछ कम प्रभावित होंगी। सेस में दोबारा से हुई बढ़ोतरी दुर्भाग्यपूर्ण त है ही साथ ही उद्दोग के लिहाज से भी सही नहीं है।

ऑडी इंडिया हेड राहिल अंसारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इस इंडस्ट्री में टैक्सेस पहले से ही बहुत अधिक है, ऐशे मेंयदि दोबारासेसेस बढ़ता है तो यह निराशाजनक होगा। हमें इसके प्रभाव का अध्ययन करना चाहिए।

त्योहारों के मौसम में कार निर्माता कपनियों से कीमत को दोबारा से रिवाइज करने को कहा जा रहा है। जिससे कंज्यूमर की मांग प्रभावित होगी। जैगुआर लैंड रोवर केएमडी और प्रेसीडेंट रोहित सुरी नेकहा कि हमें खुशाी है कि गवर्नमेंट ने हमारी चिंता पर संज्ञान लिया है।

बता दें कि सेस बढ़ाने की बात तब आई जब जीएसटी परिषद् ने देखा कि जीएसटी के बाद भी वाहनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। हुंडई की नई वरना, क्रेटा, एलीट आी20, एलेंट्रा, टूसों, होंडा सिटी, सीआरवी, इसुजू, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, रेनो डस्टर, टाटा हेक्सा, जीप कंपास आदि के दामों में वृद्धि हो सकती है।

Related News